Posts

Showing posts from December, 2023

ललित झा के खिलाफ जांच जारी: सुरक्षा में सेंध के मामले में बड़ी खबर

Image
  ललित झा के खिलाफ जांच जारी: सुरक्षा में सेंध के मामले में बड़ी खबर घुसपैठ कांड: 7 किरदार कौन सूत्रधार? दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की जांच लगातार जारी है जहां ललित झा के खिलाफ जुटी हुई है। इसके साथ ही पुलिस ने नागौर से जले हुए मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। अब पुलिस की मुख्य प्राथमिकता है ललिता के फोन की तलाश करना और सुबूतों को नष्ट करने का पता लगाना। इस दौरान ललित झा के खिलाफ जोड़ी जाएगी और उनके खिलाफ धारा 201 बी जोड़ी जाएगी। 7 आरोपी कौन हैं? यह घुसपैठ कांड एक शातिर साजिश की पुष्टि करता है। इस कांड में ललित झा ही मास्टरमाइंड हैं जो संसद की सुरक्षा सेंध के पीछे हैं। इसके बाद उसने आरोपियों के मोबाइल फोन को जला कर नष्ट कर दिया। पुलिस ने नागौर से बरामद हुए मोबाइल फोन में नीलम, मनोरंजन, सागर और अमूल की जले हुए फोन बरामद किए हैं। इसके अलावा अभी तक पुलिस के हाथ ललित का मोबाइल नहीं लगा है। अब पुलिस इन जले फोनों के सहारे साजिश के सबूतों की जाँच में जुटी है। फोन डेटा रिकवरी कैसे होगी? इसके लिए पुलिस एफएसएल और डिजिटल फोरेंसिक डिवाइस का उपयोग करेगी। जले हुए मोबाइल फोन के टुकड़ों को फोरें...